नई दिल्ली: 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लाल किले संबोधित करते हुए देश को टेक्नोलॉजी के मामले में मजबूत बनाने और ऑप्टिकल फाइबर से देशभर के गांवों को जोड़ने की बात कही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक आम भारतीय की शक्ति, उसकी ऊर्जा, आत्मनिर्भर भारत अभियान का बहुत बड़ा आधार है.इस ताकत को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर, निरंतर काम हो रहा है. कोरोना के समय में हमने देख लिया है कि डिजिटल भारत अभियान की क्या भूमिका रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी पिछले महीने ही करीब-करीब 3 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन अकेले BHIM UPI से हुआ है और भारत के टेक प्रोफेशनल्स ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाते हैं.

1000 दिन में जुड़ेंगे सभी गांव
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में साल 2014 से पहले सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिल फाइबर से जुड़ी थीं. बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है. देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा. आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

देश में नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है.

यह भी पढ़ें-
Independence Day 2020 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- देश में कोराना की तीन वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में, बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी

पीएम मोदी ने कहा- देश की संप्रभुता पर आंख उठाने वालों को सेना ने उसी की भाषा में जवाब दिया