कुछ विपक्षी नेता झूठ बोलने की मशीन, AK-47 के फायर की तरह दागते हैं झूठ: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने हालांकि किसी विपक्षी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन बीजेपी अक्सर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल सौदे पर उनके कथित झूठ को लेकर हमला बोलती रही है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी दल अपनी-अपनी मिल्कियत बचाने के लिए आपस में हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कुछ विपक्षी नेताओं को 'झूठ की मशीन' करार दिया और कहा कि 'वे एके-47 के फायर की तरह झूठ दागते हैं.' मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्षी दलों के गठबंधन से चिंतित न हों क्योंकि लोग उन्हें स्वीकार नहीं करते और यहां तक कि उनके नकारात्मक कार्यों, देश के अच्छे कार्यों को नकारने और सेना के लिए अपशब्द और अपमानजनक शब्दों के चलते उनसे नफरत करते हैं.
प्रधानमंत्री ने हालांकि किसी विपक्षी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन बीजेपी अक्सर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल सौदे पर उनके कथित झूठ को लेकर हमला बोलती रही है. पार्टी गांधी पर देश और सेना का अपमान करने का आरोप भी लगाती रही है.
विपक्षी दलों को निशाना बनाने वाली मोदी की यह टिप्पणी तब आई जब एक कार्यकर्ता ने वीडियो वार्ता के दौरान वामपंथी और कांग्रेस के एकजुट होने पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा था. पांच लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत में एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने विपक्षी दलों पर अपनी सरकार के खिलाफ झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि लोगों के पास अब सही सूचना पाने के लिए अनेक साधन हैं.
मोदी ने कहा, ''कुछ नेता झूठ की मशीन की तरह हैं. वे जब भी अपना मुंह खोलते हैं, एके-47 के फायर की तरह झूठ दागते हैं.'' उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों तक सही सूचना पहुंचाकर उनके (विपक्षी नेताओं) झूठ का खुलासा करें.
मोदी सरकार के मंत्रियों ने राम मंदिर के नाम पर जलाए दिए
कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की ऊंची छलांग और अपने द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए कुछ कदमों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि एक अच्छे समय की शुरुआत हुई है और प्रदर्शन और प्रगति के मामले में भारत की क्षमता अब बढ़ रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि करोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग 142वें स्थान से 77वें स्थान पर आ गई है और यह देश के विकास और सुधारों को एक मान्यता है.
यह भी देखें