जस्टिस गोगोई के अनुभव से देश को होगा लाभ: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं भारत के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेने पर जस्टिस रंजन गोगोई जी को बधाई देता हूं. उनके अनुभव, बुद्धिमत्ता, ज्ञान और विधिक जानकारी से देश को बहुत लाभ मिलेगा.
![जस्टिस गोगोई के अनुभव से देश को होगा लाभ: पीएम मोदी Prime Minister Narendra Modi says, Justice Gogoi's wisdom will benefit country जस्टिस गोगोई के अनुभव से देश को होगा लाभ: पीएम मोदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/03171121/11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जस्टिस रंजन गोगोई को चीफ जस्टिस का पद संभालने पर बधाई दी और कहा कि उनके अनुभव और बुद्धिमत्ता से देश को लाभ होगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मैं भारत के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेने पर जस्टिस रंजन गोगोई जी को बधाई देता हूं. उनके अनुभव, बुद्धिमत्ता, ज्ञान और विधिक जानकारी से देश को बहुत लाभ मिलेगा. उनके सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.''
I congratulate Justice Ranjan Gogoi Ji on taking oath as the Chief Justice of India. His experience, wisdom, insight and legal knowledge will benefit the country greatly. My best wishes for a fruitful tenure. pic.twitter.com/UGT3SIjEms
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह 63 साल के जस्टिस गोगोई को शपथ दिलाई. उनका कार्यकाल लगभग तेरह महीने का होगा और वह 17 नवंबर, 2019 को सेवानिवृत्त होंगे.
भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश बने जस्टिस रंजन गोगोई, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
यहां देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![एबीपी लाइव डेस्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/d86fbe67c8ffe87afeb3c4df161eb334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)