PM Modi On TMC: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (12 अगस्त) को टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान खूनी खेल खेला. 


पश्चिम बंगाल में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी ने खूनी खेल खेला है. पीएम मोदी ने पार्टी पर मतदाताओं को धमकाने और उनकी जिंदगी नरक बनाने का भी आरोप लगाया. 


पीएम मोदी ने लगाए गंभीर आरोप


पीएम मोदी ने कहा, "वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करते हैं कि कोई भी बीजेपी उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके. वे न केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं को, बल्कि मतदाताओं को भी धमकाते हैं. बूथ पर कब्जा करने के लिए ठेके दिए जाते हैं. यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है." 


बूथ कैप्चरिंग का आरोप 


उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा, "टीएमसी ने गुंडों को सुपारी दी और उन्हें मतगणना के दिन बूथ पर कब्जा करने के लिए कहा. वोटों की गिनती के दौरान टीएमसी ने बीजेपी सदस्यों को कार्यालय से बाहर कर दिया और उन्हें देखने भी नहीं दिया. उन्होंने हमारे सदस्यों के खिलाफ रैलियां निकालीं."


TMC ने किया आरोपों का खंडन 


वहीं, टीएमसी सरकार की मंत्री शशि पांजा ने पीएम मोदी के इन सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, ''पीएम बंगाल की हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आज के भाषण में झूठ बोला. बीजेपी बंगाल में 2021 में भी हारी और इस बार भी हारी है."


टीएमसी ने कहा, "इस हार को पीएम मोदी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. टीएमसी की जीत को बीजेपी अलग रूप देना चाहती है. बीजेपी ने बंगाल में हिंसा की. बीजेपी हिंसा करती है, फिर उसका वीडियो बनाती है और उसका फायदा उठाना चाहती है."


ये भी पढ़ें: Manipur Violence: 'सर्जिकल स्ट्राइक जैसा एक्शन होना चाहिए', मणिपुर हिंसा पर बोले बीजेपी की सहयोगी NPP के नेता