प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को भेजा खत, जानें क्या कहा है?
पाकिस्तान के नेशनल डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को खत भेजा है. इस खत में उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है. इसके लिए आतंक मुक्त वातावरण बहुत जरूरी है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान के नेशनल डे के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र भेजकर बधाई दी है. बड़ी बात ये कि प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा है कि भारत पाकिस्तान की अवाम के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को भेजे बधाई संदेश में कहा है कि भारत पाकिस्तान की आवाम के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है और इसके लिए आतंक शत्रुता मुक्त वातावरण अत्यंत ज़रूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपन पत्र में कोरोना वायरस से लड़ाई का भी ज़िक्र करते हुए इमरान खान और पाकिस्तान की आवाम को शुभकामनाएं दी हैं.
दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड पाजिटिव पाए गए इमरान खान को ट्वीट करके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी थीं. ऐसे वक्त पर नेशनल डे के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के इमरान खान को भेजे पत्र को काफी अहम माना जा रहा है जब भारत और पाकिस्तान नए सिरे से एक दूसरे के साथ संबंधों को सुधारने के लिए कदम उठा रहे हैं.
भारत-पाक सिंधु जल आयोग के पहले दिन की बैठक रही सौहार्दपूर्ण, पाकिस्तान ने दिखाया लचीला रुख