Expo 2020 Dubai: पीएम मोदी ने एक्सपो 2020 दुबई में कहा- भारत में निवेश की अपार संभावनाएं
Expo 2020 Dubai: एक्सपो 2020 दुबई में आकर्षण का केन्द्र बने भारतीय पैवेलियन के जरिए विविधता और निवेश की संभावनाओं को दुनिया के सामने दिखाने का यह बड़ा मौका है.
Expo 2020 Dubai: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्सपो 2020 दुबई में भारतीय पैवेलियन को संबोधित करते शुक्रवार की रात कहा कि भारत में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत टैलेंट का पावर हाउस है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्सपो 2020 का मुख्य थीम है- कनेक्टिंग माइन्स, क्रिएटिंग द फ्यूचर. उन्होंने निवेश के लिए भारत को माकूल जगह बताते हुए दुनियाभर के निवेशकों से आने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा- "आज दुनिया में भारत सबसे खुला देश है. सीखने के मामले में, इनोवेशन के मामले में और निवेश के मामले में. इसलिए मैं आपको आने का न्यौता देता हूं और हमारे यहां पर आकर निवेश करें."
पीएम मोदी ने कहा- भारत टैलेंट का पावर हाउस
उन्होंने कहा कि आज भारत अवसरों की धरती है. वो चाहे कला या वाणिज्य का क्षेत्र हो या फिर उद्योग का. यहां पर खोज करने, साझीदार बनने और तरक्की के अवसर हैं. भारत आएं और इस अवसर का फायदा उठाएं. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया कि वे एक्सपो 2020 दुबई में पैवेलियन के लॉन्च होने के मौके पर अपनी बातें साझा करेंगे. उन्होंने कहा- "मैं एक्सपो 2020 दुबई में उन सभी से भारत की एक झलक पाने के लिए इंडिया पवेलियन आने और आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के अनगिनत रास्ते तलाशने के लिए हमारे देश आने का आह्वान करता हूं."
At about 8:10 PM, I will be sharing my remarks at the launch of the breathtaking India Pavilion at #Expo2020Dubai. The theme of our pavilion is ‘Openness, Opportunity, Growth’ - principles which India is committed to. It highlights India’s diversity and investment potential. pic.twitter.com/yOEfu4WoMw
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2021
पीयूष गोयल बोले- यूएई सरकार का शुक्रिया
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दुबई में भारतीय पैवेलियन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच रिश्ते सिंधु घाटी सभ्यता के समय के प्रमाण मिलते हैं. उन्होंने कहा कि यूएई में साढ़े तीन मिलियन भारतीय रहते हैं. गोयल ने कहा हम यूएई सरकार का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने भारतीय समुदाय को ख्याल रखा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने कोरोना महामारी के समय हाथ मिलाकर काम किया. हमारा मकसद रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म है. उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीन बनाया और दुनियाभर को दिया. यह हमारी वसुदेव कुटुंबकम की संस्कृति को बताता है.
दुनिया के सामने निवेश की संभावनाएं दिखाने का बड़ा मौका
गौरतलब है कि इस बार दुबई एक्सपो में भारत का दम पूरी दुनिया देख रही है, क्योंकि भारत का पैवेलियन सबसे बड़ा है. यहां 190 से ज्यादा देश इकट्ठा हुए हैं और सभी के अलग पैवेलियन है. हर मुल्क का पवेलियन अपनी बढ़ती ताकत और क्षमता से दुनिया को रुबरू कराने के लिए यहां इकट्ठा हुआ है. दुबई एक्सपो 1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 मार्च तक कुल 182 दिन चलेगा, जिसमें दुनियाभर से ढाई करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है. इस एक्सपो में 192 देश हिस्सा ले रहे हैं और डेढ़ लाख वॉलेंटियर्स यहां अलग अलग जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पूरा एक्सपो 110 हेक्टेयर इलाके में फैला है और इसके सेंट्रल गुंबद को बनाने में 550 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है. एंट्री गेट की ऊंचाई 21 मीटर है और यहां हर रोज 60 लाइव इवेंट होंगे, एक्सपो में दुनिया भर के 46000 संगठन हिस्सा ले रहे हैं.
दुबई एक्सपो में सबसे बड़ा आकर्षण हिंदुस्तान का पैवेलियन है, जिससे पूरी दुनिया भारत का दम देखेगी. भारत की ओर से टाटा ग्रुप, रिलायंस, अडाणी, वेदांता, HSBC जैसी दिग्गज कंपनियाों के साथ साथ सैकड़ों बिजनेस ग्रुप इसमें हिस्सा ले रहे हैं. भारत का पैवेलियन यहां शामिल होने वाले सभी देशों से बड़ा है. जो 438 हेक्टेयर में फैला है. इंडियन पैवेलियन में 600 ब्लॉक बनाए गए हैं, जो हमेशा घूमते रहेंगे. हर ब्लॉक का घूमना ये बताता कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. दबई एक्सपो में भारतीय पैवेलियन को तैयार करने में 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
एक्सपो में भारतीय पैवेलियन 11 अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए हैं, जो भारत की ताकत और यहां निवेश की संभावनाओं को दिखाते हैं. इंडियन पैवेलियन के जरिए स्पेस टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, हेल्थकेयर, स्टॉर्टअप्स, मेक इन इंडिया में निवेश की संभावनाएं बताई गई हैं.
ये भी पढ़ें:
Dubai Expo 2020: एक्सपो 2020 दुबई में भारत होगा बड़ा भागीदार, दुनिया के करीब 190 देश होंगे शामिल