PM Modi To Address Nation: यूपी दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी का सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
PM Modi To Address Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यूपी के महोबा और झांसी दौरे से पहले देश के नाम संबोधन होगा.
PM Modi To Address Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. उनका आज यूपी के महोबा और झांसी दौरे से पहले देश के नाम संबोधन होगा. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए कहा- आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज पीएम नरेन्द्र मोदी सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे. जाने से पहले वह सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा शुरू हो रहा है. वह महोबा और झांसी जा रहे हैं. आज प्रकाश पर्व भी है और गुरु पूर्णिमा भी है. सबसे खास बात ये हैं कि आज गुरुनानक देश की जयंती है और इस खास मौके पर पीएम मोदी देश को संबोधित करना चाहते हैं, खासकर उन दुनियाभर में रह रहे सिख समाज के लोगों को जिनके लिए गुरुनानक देव सर्वोच्च गुरू हैं और उनकी पूजा उन सभी के लिए बेहद खास होता है. इसके अलावा, ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी किसानों के लिए भी बात कर सकते हैं.
आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है।
— PMO India (@PMOIndia) November 19, 2021
आज पीएम @narendramodi सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे।
फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे।
जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे।
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए यूपी दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज बुंदेलखंड दौरे पर आने वाले हैं. यहां पीएम मोदी महोबा और झांसी जाएंगे. पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजे मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचेगे वहां से हेलीकाप्टर से 2:35 बजे महोबा पहुंचेगे. महोबा में प्रधानमंत्री अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण कर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे.
वहीं, शाम 4:50 बजे करीब पीएम मोदी झांसी पहुंचेगे. झांसी में आज पीएम अपनी यात्रा के दौरान, लगभग 5:15 बजे, 'राष्ट्र रक्षा सम्पर्ण पर्व' में रक्षा क्षेत्र की कई पहलों का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये कार्यक्रम झांसी में 17-19 नवंबर तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है.
रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर भारत पर जोर देने के लिए प्रधानमंत्री औपचारिक रूप से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित उपकरणों को सशस्त्र बलों के सेवा प्रमुखों को सौंपेंगे. इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को डिजाइन और विकसित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) को वायु सेना प्रमुख को सौंपना शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: