भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आज ओडिशा का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कटक के ऐतिहासिक बालियात्रा मैदान में आज शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.


गौरतलब है कि आज बतौर प्रधानमंत्री, मोदी चार साल पूरे कर रहे हैं और आज वह जनता से संवाद करेंगे और एनडीए सरकार की चार साल की उपलब्धियां बताएंगे. साल 2019 में ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव, दोनों होने हैं. मोदी बालियात्रा में जनसभा को संबोधित करने के बाद भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच बीजेपी ऑफिस में हो सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह देश को मोदी सरकार के फैसलों से हुए लाभ की जानकारी देंगे.

कांग्रेस आज मनाएगी 'विश्वासघात दिवस'

मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस आज 'विश्वासघात दिवस' मनाएगी. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि पार्टी आज जनता के सामने सरकार का पर्दाफाश करेगी. कांग्रेस आज सभी राज्यों की राजधानियों और जिला स्तरों पर धरने और प्रदर्शन आयोजित करेगी.

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार भ्रष्टाचार, कालेधन, महंगाई, आतंकवाद और विदेश नीति को लेकर पूरी तरह विफल रही है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार महंगाई, महिला सुरक्षा, सीमा सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है.

यह भी पढ़ें-

आज मोदी सरकार के 4 साल पूरे: BJP गिनाएगी उपलब्धियां, कांग्रेस मनाएगी 'विश्वासघात दिवस'

IN DEPTH: क्या अमेरिका को लेकर टूट गया मोदी सरकार का भ्रम?

आंकड़ों के जरिए समझिए: बेरोजगार होते मनरेगा मजदूरों से लेकर किसानों तक का हाल बेहाल