PM Modi Metro Inauguration In Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 और 30 सितंबर को गुजरात (Gujarat) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 30 सितंबर अहमदाबाद में मेट्रो रेल सेवाओं का उद्घाटन (Metro Inauguration) करेंगे. अहमदाबादवासी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. इसके लिए गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
बता दें कि, 17 सितंबर को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) ने गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) को अहमदाबाद मेट्रो के फेज-1 के पूरे 40 किलोमीटर के हिस्से में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने के लिए अनुमति दे दी थी. फिलहाल अहमदाबाद मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर केवल 6.5 किलोमीटर की दूरी पर संचालित होती है.
2019 में किया था पहले छोटे से हिस्से का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बाकी 33.5 किलोमीटर पर हरी झंडी दिखाकर परिचालन शुरू करेंगे, जिसमें 23 स्टेशन हैं. पीएम मोदी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले इस परियोजना के 6.5 किलोमीटर के एक छोटे से हिस्से का उद्घाटन किया था. अब गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे चरम का उद्घाटन किया जाएगा.
पिछले महीने भी किया था गुजरात दौरा
बता दें कि, पीए मोदी (Narendra Modi) ने पिछले महीने यानी अगस्त में भी दो दिवसीय गुजरात (Gujarat) दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी (Sabarmati River) पर पैदलयात्रियों के लिए बने अटल पुल (Atal Bridge) का उद्घाटन भी किया था.
अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की कुल लंबाई 40.03 किमी है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 33.5 किमी के शेष खंड को अगस्त तक चालू कर दिया जाएगा. हालांकि, अब 30 सितंबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: