Prime Minister Narendra Modi: इटली और ब्रिटेन के दौरे पर रवाना होने से पहले PM Modi ने कही ये बात
Prime Minister Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली और ब्रिटेन की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत इटली से होगी और फिर वह ब्रिटेन जाएंगे.
![Prime Minister Narendra Modi: इटली और ब्रिटेन के दौरे पर रवाना होने से पहले PM Modi ने कही ये बात Prime Minister Narendra Modi to Visit Italy UK 5 days tour Tweets before Departure Prime Minister Narendra Modi: इटली और ब्रिटेन के दौरे पर रवाना होने से पहले PM Modi ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/a24dfb82f508c3a346e0a4a92f70b014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi to Visit Italy and UK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) इटली और ब्रिटेन की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत इटली से होगी और फिर वह ब्रिटेन जाएंगे. वह 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी में रहेंगे. प्रधानमंत्री रोम में आयोजित होने वाले जी20 समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की ये 8वीं बैठक होगी. वह इससे पहले 7 बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से G20 सम्मेलन वर्चुअल रूप से हुआ था.
दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि रोम यात्रा के दौरान, वैश्विक अर्थव्यवस्था, महामारी से स्वास्थ्य में सुधार और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने के वास्ते जी20 के अन्य नेताओं से मिलूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस के न्योते पर मैं वेटिकन सिटी जाऊंगा. इटली के दौरे के बाद पीएम मोदी 1 नवंबर को यूके पहुंचेंगे. यहां पर वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के निमंत्रण पर मैं 1-2 नवंबर तक यूनाइटेड किंग्डम में रहूंगा.
In Rome, I will attend the 16th G20 Leaders’ Summit, where I will join other G20 Leaders in discussions on global economic & health recovery from the pandemic, sustainable development & climate change: PM Narendra Modi https://t.co/c6RDPx0R7W
— ANI (@ANI) October 28, 2021
G20 में इन मुद्दों पर चर्चा
इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर पीएम मोदी जी-20 समिट में शामिल होने जा रहे हैं. इटली के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि G20 सम्मेलन इस बार इकोनॉमिक और हेल्थ रिकवरी पर केंद्रित होगा. इसके साथ ही विदेश सचिव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन पर भी G20 सम्मेलन में चर्चा होगी.
भारत ने जी-20 मंच का प्रभावी वैश्विक संवाद के लिए बेहतर उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से भारत बेहतर तरीके से निपट रहा है. कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भारत बेहतर ढंग से काम कर रहा है. वैश्विक आर्थिक सुधारों के लिए जी-20 मंच भारत के लिए महत्वपूर्ण है. खाद्य सुरक्षा और पोषक तत्व पर विशेष सत्र का आयोजन होगा.
COP26 सम्मेलन में भी शामिल होंगे पीएम मोदी
इटली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री 26वें कॉप सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लासगो पहुंचेंगे जहां वो ब्रिटेन के पीएम के अलावा अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पीएम बोरिस जॉनसन के न्यौते पर यूके जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी वैटिकन में पोप से भी मुलाकात करेंगे. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन ने कहा कि पोप के साथ क्या चर्चा होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Smartphone Distribution Scheme: अखिलेश ने लैपटॉप बांटे तो सीएम योगी अगले महीने से स्मार्टफ़ोन बांटेंगे
NCB के गवाह किरण गोसावी को कोर्ट ने 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, आज ही हुई है गिरफ्तारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)