प्रधानमंत्री मोदी का कल पश्चिम बंगाल और असम दौरा, नेताजी की जयंति में लेंगे हिस्सा
पीएम नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. पश्चिम बंगाल के दो सौल पटुआ कलाकार चार सौल मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे. इसमें सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दर्शाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति के समारोह में हिस्सा लेंगे. सरकार ने उनके जयंति पर हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री द्वारा एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.
पीएम नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. पश्चिम बंगाल के दो सौल पटुआ कलाकार चार सौल मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे. इसमें सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दर्शाया जाएगा.
पीएम मोदी का बंगाल और असम दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब वहां पर अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. बंगाल में बीजेपी की कोशिश ममता सरकार को सत्ता से बेदखल कर बीजेपी को सत्ता में बैठाने की है. भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता भी काम कर रहे हैं.