प्रधानमंत्री मोदी ने जयप्रकाश नारायण, जन संघ नेता नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि
Tributes To JP And Deshmukh: पीएम मोदी ने देशमुख को श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य ट्वीट किया- महान दूरदृष्टा भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर प्रणाम.
![प्रधानमंत्री मोदी ने जयप्रकाश नारायण, जन संघ नेता नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि Prime Minister Narendra Modi tributes to Jayaprakash Narayan and Nanaji Deshkumkh प्रधानमंत्री मोदी ने जयप्रकाश नारायण, जन संघ नेता नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/750aa65b549cebad4d23b692d01e3713_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tributes To JP And Deshmukh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण एवं जन संघ नेता नानाजी देशमुख की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति उनके योगदान की सराहना की. पीएम मोदी ने नारायण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. वह एक अतुलनीय हस्ती थे, जिन्होंने भारत के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने स्वयं को जन कल्याण पहलों के लिए समर्पित किया और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में सबसे आगे रहे. हमें उनके आदर्शों से बहुत प्रेरणा मिलती है.’’
Tributes to Loknayak JP on his Jayanti. He was a remarkable personality, who left an indelible mark on India’s history. He devoted himself to public welfare initiatives and was at the forefront of protecting India’s democratic ethos. We are deeply inspired by his ideals. pic.twitter.com/jx7et8MOzJ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2021
प्रधानमंत्री देशमुख को श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘महान दूरदृष्टा भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर प्रणाम. उन्होंने हमारे गांवों के विकास और मेहनती किसानों के सशक्तीकरण के प्रति स्वयं को समर्पित कर दिया. नानाजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 2017 में दिए गए अपने भाषण को साझा कर रहा हूं.’’ मोदी ने इस ट्वीट के साथ अपने भाषण का यूट्यूब लिंक भी साझा किया.
ये भी पढ़ें:
Power Cut: दिल्ली में गहराया कोयला संकट, बिजली आपूर्ति से जुड़े इन 4 सवालों के जवाब जानिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)