PM Modi Twitter Followers: ट्विटर पर पीएम मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन पहुंची
पीएम मोदी एक बार फिर ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन पहुंच गई है.
![PM Modi Twitter Followers: ट्विटर पर पीएम मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन पहुंची Prime Minister Narendra Modi Twitter followers cross 70 million mark PM Modi Twitter Followers: ट्विटर पर पीएम मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन पहुंची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/34d330de6d0a02940e4db9d3a89c924b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः ट्विटर पर पीएम मोदी के 70 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. ऐसे में पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किये जाने वाले नेताओं की लिस्ट में एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं. 70 मिलियन फॉलोअर्स होने से साफ पता चलता है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता ट्विटर पर लगातार बढ़ती ही जा रही है. हालांकि पीएम मोदी से पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम था.
बता दें कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी अकाउंट को करीब 88.7 मिलियन यानी कि 8 करोड़ 87 लाख लोग फॉलो कर रहे थे. उस वक्त दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम दूसरे नंबर पर थे.
उस वक्त पीएम मोदी 64.7 मिलियन यानी कि 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर थे. अब पीएम मोदी के फॉलोअर्स बढ़कर 70 मिलियन यानी कि सात करोड़ के पार चली गई है.
बता दें कि पीएम मोदी साल 2020 में भी अगस्त मीहने से लेकर अक्टूबर के बीच तक ट्विटर, यूट्यूब और गूगल सर्च के साथ ट्रेंडिंग चार्ट में टॉप पर रहे थे. उनकी बढ़ती लोकप्रियता यह इशारा करता है कि वह न सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेट की दुनिया में भी काफी लोकप्रिय हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं में राहुल गांधी को ट्विटर पर 19.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फॉलोअर्स की संख्या 6 मिलियन है. फॉलोअर्स की संख्या की अगर बात करें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 22.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फॉलोअर्स की संख्या 14.5 मिलियन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)