मेंगलुरु: प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रह्लाद मोदी ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ''मुझे यकीन है कि अगला आम चुनाव 2014 का दोहराव होगा. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर एक और कार्यकाल मिलेगा.''


प्रह्लाद मोदी मेंगलूरु में मंदिर और अन्य धार्मिक केंद्रों की यात्रा के लिए आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए नीत मोदी सरकार पिछले साढ़े चार साल में पूरे देश में कई विकास परियोजनाओं को लागू करने में कामयाब रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रियंका गांधी का राजनीति में प्रवेश चुनाव में कांग्रेस की मदद नहीं कर पाएगा.


इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमति शाह ने भी कहा था ''मैं देशभर में घूमता हूं. पूर्वोत्‍तर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है. जनसमर्थन लोगों की आंखों में साफ दिखाई देता है.''


गुजरात में 'मेरा परिवार, बीजेपी परिवार' अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा था कि देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्‍प रैली निकाली जाएगी. इस कैंपेन के तहत बड़े से छोटे नेता बूथ स्तर के 50 लाख कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा और स्टीकर लगाएंगे.


गुजरात: अमित शाह ने 'मेरा परिवार, बीजेपी परिवार' अभियान की शुरुआत की, कहा-जनता पीएम के साथ चट्टान की तरह