कल मानगढ़ में पीएम मोदी का दौरा, कांग्रेस ने साधा निशाना- आदिवासियों को लुभाने के लिए सम्मेलन
पीएम नरेंद्र मोदी कल राजस्थान के मानगढ़ के दौरे पर हैं. यहां वह आदिवासी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. कांग्रेस ने इस सम्मेलन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और इसे आदिवासियों को लुभाने का प्रयास बताया है.
PM Visit in Mangarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मानगढ़ के दौरे पर हैं. मानगढ़ में मोदी आदिवासी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन को 'धूलि वंदन' कहा जा रहा है. दावा किया गया है कि यहां पर हजारों आदिवासियों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए बलिदान दिया था. ये जगह राजस्थान में है मगर मध्यप्रदेश के चार जिलों के 25 हजार आदिवासी इस सम्मेलन में शामिल होंगे.
मानगढ़ में आयोजित आदिवासी सम्मेलन से मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार उत्साहित है. बीजेपी ने इस सम्मेलन के लिए जमकर तैयारी की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री के दौरे से आदिवासियों की किस्मत संवरेगी, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि ये सम्मेलन चुनाव के लिए आदिवासी वोटरों को लुभाने का एक जरिया है जो बीजेपी से दूर हो गए हैं.
कांग्रेस का भाजपा पर निशाना
राजस्थान में होने वाले इस सम्मेलन में एमपी के आदिवासियों को भेजने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. पार्टी का दावा है कि पिछली बार जो जमीन बीजेपी ने आदिवासी इलाकों में खोई थी ये उसे पाने की कोशिश है. इसलिए हर कुछ दिनों में आदिवासियों के नाम पर सम्मेलन हो रहे हैं. मगर यह तय है कि आदिवासी बीजेपी के नहीं होंगे.
आदिवासी क्षेत्र में शह-मात का आंकड़ा
दरअसल, एमपी में आदिवासी आबादी का प्रतिशत कुल आबादी का 22 फीसदी है. राज्य में 47 सीटें आदिवासियों के लिए सुरक्षित हैं, जिन पर 2018 का चुनाव छोड़कर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहता आया है. मगर पिछले चुनाव में बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 24 सीटें मिलीं थीं. इन सीटों ने कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद की, जबकि इससे पहले 2013 में बीजेपी ने 31 तो कांग्रेस ने 10 सीटें ही जीत पाई थी. इसी से फर्क समझ आ रहा है.
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में एमपी में विधानसभा चुनाव होने है, पिछले चुनाव में आदिवासी बीजेपी से दूर हो गए थे, इसलिए इस बार बीजेपी ज्यादा मेहनत कर रही है. ये मानगढ़ का सम्मेलन इसी दिशा में उठाया गया कदम है.
यह भी पढे़: PM Modi On Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे का जिक्र करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- ये बेहद पीड़ादायक