Kedarnath: आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Narendra Modi: केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं. इसके तहत कुल 21 कार्य होने हैं, जिसमें 10 काम इसी वर्ष पूरे होने हैं. इन्हीं कार्यों का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पीएमओ से लाइव लेंगे.
Prime Minister Narendra Modi Dream Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएमओ से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण करेंगे. इसके लिए उत्तराखंड शासन व जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सुबह 10 बजे से पीएम निरीक्षण शुरू कर सकते हैं. बतां दें कि केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं. इसके तहत कुल 21 कार्य होने हैं, जिसमें 10 काम इसी वर्ष पूरे होने हैं. इन्हीं कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पीएमओ से लाइव जायजा लेंगे.
पूरे प्रोजेक्ट को ऐसे समझें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. वह पहली बार जब 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. तो उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. ये तीन चरणों में कंप्लीट होने हैं. इनमें से अब दूसरे चरण का काम चल रहा है.
केदारनाथ धाम में प्रथम चरण में हुए कार्य
तीर्थपुरोहितों के घर का निर्माण, आस्था पथ का निर्माण, सुरक्षा दीवार का निर्माण, केदारनाथ मंदिर से पैदल मार्ग व चबूतरे का निर्माण, केदारनाथ मंदिर परिसर का चौड़ीकरण, केदारनाथ से गरुड़चट्टी तक पैदल मार्ग का निर्माण, सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण, मंदाकिनी नदी पर गरुड़चट्टी जाने के लिए पुल का निर्माण, मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा घाटों का निर्माण, गढ़वाल मंडल विकास निगम के भवनों का निर्माण, हेलीपैड का निर्माण व केदारपुरी के चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण.
दूसरे चरण में किए जा रहे काम
मंदिर समिति के भवन का निर्माण, मुख्य पुजारी आवास व चिकित्सालय का निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण, रामबाड़ा से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का निर्माण, आस्था पथ का निर्माण, हाट बाजार का निर्माण, सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण, इशाणेश्वर मंदिर का निर्माण, मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण.
ये भी पढ़ें
जापान में प्रधानमंत्री ऑफिस के बाहर एक शख्स ने आग लगाकर की जान देने की कोशिश- रिपोर्ट