Modi Flag Off Two Vande Bharat Train At Mumbai: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 10 फरवरी के दिन मुंबई दौरे पर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोहरा मुस्लिम समुदाय से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वह अल जामिया तस सैफिया विद्यापीठ का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से मुंबई पुलिस ने भी अभी से ही सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े कर दिए है. 


प्रधानमंत्री के शेड्यूल के अनुसार, वह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से साईं नगर शिरडी और सोलापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनों का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने के बाद अब मुंबई से तीन वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी.


दो में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देर रात मुंबई के सीएसटी स्टेशन पहुंच चुकी है. वहीं रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी नई वंदे भारत ट्रेन का छह फरवरी को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. मुंबई-शिरडी ट्रेन के थाल घाट से चलने और 5.25 घंटे में 340 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. वहीं मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के भोर घाट से चलने की संभावना है और 6.35 घंटे में लगभग 455 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. 


छह फरवरी को बेंगलुरु में करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन
इसके अलावा छह फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करने के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुरु में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री छह फरवरी की सुबह मडावरा के पास बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे. भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में प्रधानमंत्री के अलावा 30 से अधिक ऊर्जा मंत्रियों, 50 सीईओ और 10000+ प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें:


Chinese Spy Balloon: न्यूक्लियर लॉन्च साइट के ऊपर दिखा चीन का जासूसी बैलून, अमेरिका ने कहा- शूट करना मुश्किल