प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में रेलवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए गुजरात में रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही ‘एक्वाटिक्स एंड रोबॉटिक्स गैलरी’ और गुजरात साइंस सिटी में स्थित ‘नेचर पार्क’ जनता को समर्पित करेंगे.
मोदी ने बीते दिन एक साथ कई सारे ट्वीट कर कहा, ‘‘16 जुलाई को अपराह्न साढ़े चार बजे गुजरात में कई सारे मनभावक विकास कार्यों का उद्घाटन होगा. इन कार्यों में पर्यावरण, प्रकृति, रेलवे और विज्ञान शामिल हैं.’’
प्रधानमंत्री रेलवे की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें नया पुन:विकसित गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन, बड़ी लाइन में तब्दील और विद्युत इंजन के संचालन के योग्य महेसाणा-वरेठा लाइन और हाल ही में विद्युत लाइन में तब्दील सुरेन्द्रनगर-पीपावाव लाइन शामिल है.
At 4:30 PM tomorrow, 16th July, a range of interesting development works will be inaugurated in Gujarat. These works cover the environment, nature, railways and science.https://t.co/X9zvHqxEU7
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2021
दो नयी ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर राजधानी-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गांधीनगर राजधानी और वरेठा के बीच एमईएमयू, दो नयी ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री इसके अलावा और भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
कोरोना काल में योगी सरकार के प्रयासों को पीएम मोदी ने जमकर सरहाया
बता दें, अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है. आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य भी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह से संभाला है.
यह भी पढ़ें.