नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के रीवा में अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. यह उद्घाटन कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 11 बजे होगा. अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न होगा. इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा 'हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं कि कल वे अपने करकमलों से राष्ट्र को 750 मेगावॉट के #RewaSolar प्लांट को समर्पित कर रहे हैं. मध्यप्रदेश आपके 450 गीगावॉट के अक्षय ऊर्जा उत्पादन के सपने को साकार करने हेतु संकल्पित है. हम सतत इस संकल्प पथ पर बढ़ेंगे.'
बता दें कि मध्य प्रदेश के गुढ़, रीवा में अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट पूरी तरह तैयार हो गया है. इस प्रोजेक्ट का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस लोकार्पण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे. इस लोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगी. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही जुड़ेंगे.
मध्यप्रदेश के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सौर संयंत्र की क्षमता 750 मेगावट बिजली उत्पादन की है. यह संयंत्र रीवा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गुढ़ में 1590 एकड़ में फैला हुआ है. यह परियोजना रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड, एमपी ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और भारत के सौर ऊर्जा निगम का एक संयुक्त उद्यम है. इस परियोजना में एक सौर पार्क के अंदर स्थित 500 हेक्टेयर भूमि पर 250-250 मेगावाट की तीन सौर उत्पादन इकाइयां शामिल हैं.
इसे भी देखेंः
8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शवों को जलाना चाहता था विकास दुबे, पूछताछ में हुआ खुलासा
Vikas Dubey: शिकंजे में विकास दुबे, गैंगस्टर का पाताललोक | ABP Ganga