अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान नर्मदा बांध के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन करेंगे. राज्य बीजेपी प्रवक्ता भरत पंड्या ने यह जानकारी दी.
नए गेटों से बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर हो गयी है. पंड्या ने कहा,‘‘धर्मगुरुओं और अन्य लोगों की मौजूदगी में मोदी केवड़िया में नर्मदा बांध का उद्घाटन करेंगे. बाद में वह वडोदरा जिले के दभोई में जनसभा को संबोधित करेंगे.’’ यह इस साल मोदी का अपने गृह राज्य का छठा दौरा है.
मोदी के दौरे से पहले राज्य में 6 से 15 सितंबर के बीच नर्मदा महोत्सव यात्रा का आयोजन किया जाएगा.