नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को मध्य प्रदेश के रेहड़ी-पटरी दुकानदारों और विक्रेताओं के साथ 'स्वनिधि सम्मान’ का आयोजन करेंगे. भारत सरकार ने रेहड़ी-पटरी लगाने वाले गरीब दुकानदारों की मदद के लिए 1 जून को 'पीएम स्वनिधि योजना' शुरू की थी, इस योजना के तहत कोरोना के संक्रमण के दौरान जिनकी आजीविका प्रभावित हो गई थी, वे अपनी व्यापारिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में 4.5 लाख स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत थे, जिनमें 4 लाख से अधिक विक्रेताओं को पहचान और विक्रेता प्रमाणीकरण दिया गया था. पोर्टल के माध्यम से 2.45 लाख पात्र लाभार्थियों के आवेदन बैंकों को प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें से 140 करोड़ रुपये की राशि के लगभग 1.4 लाख स्ट्रीट वेंडरों को स्वीकृति प्रदान की गई है.
मध्य प्रदेश राज्य स्वीकृत कुल आवेदनों की संख्या में पहले स्थान पर है. योजना के तहत पंजीकृत 1 लाख चालीस हजार रेहड़ी-पटरी वालों में से 47 फीसदी अकेले इसी राज्य से आते हैं. पीएम योजना के लाभार्थियों से बात कर भविष्य को लेकर उनकी योजनाएं और समस्या के बारे में चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर आया सुशांत सिंह की बहन का बयान, ट्वीट कर कही है ये बात
Mirzapur 2 से लेकर Bigg Boss 14 तक, इस साल ये शो करेंगे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन