कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 19 फरवरी को जाएंगे संभल
PM Modi In UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल जाने वाले हैं. वह राज्य में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे.
PM Modi Visit To UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को संभल स्थित कल्कि धाम जाएंगे. वो यहां पर कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के दौरे पर भी जाएंगे, जहां दस लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही 22 फरवरी को दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे, जहां कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया था.
शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी गर्भगृह में जाएंगे. जमीन से तकरीबन चार से पांच फुट नीचे काफी बड़े भाग में गर्भगृह के लिए शिलापूजन होना है. नीचे तक जाने के लिए सीढ़ियां बनाई जा रहीं हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान सात सीढ़ियों से उतरकर गर्भगृह तक पहुंचेंगे और मंदिर की पहली शिला रखेंगे. इससे पहले आचार्यों के समूह द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार होगा. मंदिर परिसर में पीएम मोदी भ्रमण भी करेंगे.
5000 अतिथियों के लिए बन रही व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल के पास ही आमंत्रित पांच हजार से ज्यादा अतिथियों के लिए लोहे का बड़ा पंडाल बन रहा है. यह वॉटरप्रूफ है. यहां से ही प्रधानमंत्री अतिथियों के साथ ही कार्यक्रम के आस-पास जुटने वाले करीब एक लाख लोगों से मुखातिब होंगे. इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों से मुखातिब होंगे. कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का संबोधन कार्यक्रम होना है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है. राज्य प्रशासन ने पीएम मोदी के दौरे को केंद्रित कर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
प्रमोद कृष्णम ने किया था पीएम मोदी को आमंत्रित
संभल के एंकरा कंबोह इलाके में स्थित कल्कि धाम का नाम कल्कि के नाम पर रखा गया है. कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां और अंतिम अवतार माना जाता है और मान्यता है कि कल्कि ‘कलयुग’ को समाप्त करने के लिए प्रकट होंगे. धाम के अध्यक्ष इसके पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया. उन्होंने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया था. 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ने वाले कृष्णम भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
ये भी पढ़ें:60 साल बाद कांग्रेस में दोहराया गया इतिहास, 72 साल में केवल दूसरी बार हुआ ऐसा, यूपी से रहा है खास कनेक्शन