PM Participate In DGP Conference: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज और कल यानी 21 और 22 जनवरी को डीजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. दिल्ली के पूसा में शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में DGP सम्मेलन शुरू हुआ था. इस सम्मेलन में साइबर क्राइम, ड्रग्स के खिलाफ जंग, आतंकवाद से निपटने की चुनौतियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर बातचीत होगी. यह सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा जिसमें पीएम मोदी भी हिस्स लेंगे.
दिल्ली में होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री आज भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से शुरू हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन में आज और रविवार को भाग लेंगे.
पीएमओ ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में हो रहा है. पीएमओ ने बताया कि इसे डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है और इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, केंद्रीय पुलिस संगठनों सहित कई प्रतिनिधि सम्मेलन में डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे.
इन विषयों पर की जाएगी चर्चा
पीएमओ ने बताया कि सम्मेलन में देश में हो रहे साइबर क्राइम, आतंकवाद से निपटने की चुनौतियों, जेल के लिए सुधार सहित कई अन्य बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही यह सम्मलेन खुफिया अधिकारियों और पुलिस के साथ विचार विमर्श के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री सम्मेलन में पुलिसिंग और सुरक्षा से जुड़े भविष्य के विषयों पर चर्चा शुरू की है, जिससे ने केवल अभी बल्कि आने वाले समय में भी सुरझा को सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: पश्चिम बंगाल में फिर वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, शीशे पर आईं दरारें, जांच में जुटी RPF टीम