नई दिल्ली/जेरूसेलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के दौरे पर हैं. चार जुलाई से छह जुलाई तक वे वहां रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.


हम आपको बता रहे हैं प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम. (भारतीय समयानुसार)

4 जुलाई, मंगलवार 

शाम 06:30 बजे : बेन गुरीआं इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान उतरेगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनका आधिकारिक तौर पर स्वागत करेंगे.

शाम 07:30 बजे : बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायल के कृषि मंत्री उरी एरियल के साथ वे मिशमर हशीवा जाएंगे. यहां वे फूलों के बाग देखेंगे.

रात 09:00 से 09:45 बजे : पीएम मोदी याद वाशेम जाएंगे. यहां वे मेमोरियल सेरेमनी में हिस्सा लेंगे.

रात 10:30 बजे : पीएम मोदी, इजरायल के प्रधानमंत्री के जेरूसेलम स्थित आवास जाएंगे. वहां वे रिसेप्शन में हिस्सा लेंगे. साथ ही साझा बयान भी जारी करेंगे.

रात 11:15 बजे : पीएम मोदी, बेंजामिन नेतन्याहू के साथ डिनर करेंगे.

5 जुलाई, बुधवार

दोपहर 01:00 बजे : इजरायल के राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन से मुलाकात करेंगे.

दोपहर 02:00 से 02:30 बजे : पीएम मोदी, इजरायल के पीएम के साथ बैठक करेंगे.

दोपहर 02:30 से 04:00 बजे : सभी का लंच होगा.

शाम 04:30 बजे : एग्रीमेंट्स का आदान-प्रदान होगा. साझा प्रेसकांफ्रेंस होगी.

शाम 07:00 बजे : विपक्ष के नेता एमके इसाक हरजॉग से मुलाकात करेंगे.

शाम 07:30 बजे : भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे.

शाम 08:00 बजे : इजरायल म्यूजियम देखने जाएंगे.

रात 10:15 से 11:30 बजे : टेल अवीव कन्वेंशन सेंटर में हिस्सा लेंगे.

6 जुलाई, गुरुवार

दोपहर 01:00 बजे : हाफिया सिमेट्री पर कार्य़क्रम. यहां भारतीय सैनिकों को दफनाया गया था (हाफिया वॉर के दौरान).

दोपहर 02:00 बजे : ओलगा बीच पर खास कार्यक्रम का आयोजन.

शाम 03:30 बजे : भारतीय और इजरायली सीईओ'ज के साथ लंच.

शाम 05:00 बजे : इजरायली और भारतीय कंपनियों की ओर से प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम.

शाम 06:30 बजे : डैन होटेल में भारतीय स्टूडेंट्स से मिलेंगे पीएम मोदी.

शाम 07:30 बजे : विशष विमान से भारत के लिए रवाना होंगे.