Sharad Pawar Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) को उनके जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शरद पवार जी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ आज शरद पवार अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं.
बता दें कि, शरद पवार देश के बेहद अनुभवी और सम्मानित नेताओं में से एक हैं. वह केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री जैसे अहम पद संभाल चुके हैं. वह तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में वह राज्यसभा के सदस्य हैं. उन्होंने कांग्रेस से अलग होने के बाद 1999 में राकांपा की स्थापना की थी.
राजनीति में अलग पहचान रखते हैं पवार
शरद पवार का जन्मदिन 12 दिसंबर 1940 को महाराष्ट्र के बारामती ग्राम में हुआ था. उनका नाम शरदचंद्र गोविंदाराव पवार है. उन्होंने अपने जीवन में अब तक एक भी चुनाव नहीं हारा है. यही वजह है कि वह राजनीति में एक अलग पहचान रखते हैं. वह अपने राजनीतिक जीवन में अब तक चार बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इसके अलावा वह तीव बार केंद्रीय मंत्री भी बने हैं.