प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कहा- ‘जय श्रीकृष्ण’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 11-12 अगस्त यानी दो दिन मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने हिंदी और इंग्लिश में ट्विटर पर देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई धी. उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण! Best wishes on the auspicious occasion of Janmashtami. Jai Shri Krishna!”
सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
Best wishes on the auspicious occasion of Janmashtami. Jai Shri Krishna! — Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर अपनी शुभकमानएं दीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण. ”
भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। जय श्रीकृष्ण।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 11, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई धी. उन्होंने लिखा, “निष्काम कर्मयोगी, श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशक, निश्छल प्रेम एवं निःस्वार्थ मैत्री के प्रतीक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस 'श्री कृष्ण जन्माष्टमी' की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जन्माष्टमी का महापर्व, आप सभी के जीवन को सफलता, सुरक्षा एवं सुख से अभिसिंचित करे.”
निष्काम कर्मयोगी, श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशक, निश्छल प्रेम एवं निःस्वार्थ मैत्री के प्रतीक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस 'श्री कृष्ण जन्माष्टमी' की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी का महापर्व, आप सभी के जीवन को सफलता, सुरक्षा एवं सुख से अभिसिंचित करे। pic.twitter.com/mxuS2CWEwB — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 11, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, “इस पावन पर्व पर कान्हा को प्रणाम और यही प्रार्थना कि हे प्रभु देश एवं दुनिया पर अपने आशीर्वाद की मंगल वर्षा कीजिए. रोग, शोक से मुक्त कीजिए, सबका मंगल कीजिए.”
यह भी पढ़ें:
Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण के जन्म पर हुए थे ये पांच चमत्कार, जानें पूरी कथा