बालाकोट एयर स्ट्राइक पर 'बादल' संबंधी मोदी की टिप्पणी शर्मसार करने वाली- महबूबा मुफ्ती
महबूबा ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को वायु सेना की सलाह की उपेक्षा कर खराब मौसम में ऑपरेशन चलाने के लिए कहने का अधिकार है. उन्होंने कहा, बालाकोट एयरस्ट्राइक की सचाई पर सवाल उठाने के लिए मुझपर जमकर निशाना साधा गया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान बादल संबंधी टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारतीय वायु सेना के विमानों को बादल छाए रहने के कारण बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तानी रडार से बचने में मदद मिली थी. महबूबा ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को वायु सेना की सलाह की उपेक्षा कर खराब मौसम में ऑपरेशन चलाने के लिए कहने का अधिकार है.
महबूबा ने एक ट्वीट में पूछा, ''रहस्य नहीं है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक नियत लक्ष्य को निशाना साधने में नाकाम रही. क्या इस कारण कि प्रधानमंत्री ने वायु सेना की सलाह की उपेक्षा की और खराब मौसम में एयरस्ट्राइक करने की अनुमति दी.'' उन्होंने, ''बादल छाए रहने से जुड़ा तर्क शर्मनाक है. मुझे फिर से याद आता है, आरजी (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) को पप्पू क्यों कहा गया?''
No secret that Balakot strikes failed to hit the intended target. Was it because PM overruled the advice of IAF & authorised airstrikes in bad weather? Cloud cover logic is painfully embarrassing.Remind me again, why is RG derided as Pappu? #cloudonradargone pic.twitter.com/yfZOiUMzFk
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 12, 2019
महबूबा ने कहा, ''बालाकोट एयरस्ट्राइक की सचाई पर सवाल उठाने के लिए मुझपर जमकर निशाना साधा गया. लेकिन बादल संबंधी भारी भूल पर पाकिस्तानी मीडिया और पत्रकारों द्वारा ट्रोल को देखना बहुत शर्मसार करने वाली बात है.''
I was raked over the coals for questioning veracity of Balakot strikes. But seeing Pak media & journos troll PM on cloud gaffe is awfully embarrassing. BJPs ability to suspend logic in its quest to win another term is mind numbingly fatuous. Our armed forces don’t deserve this
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 12, 2019
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी मोदी की टिप्पणी के लिए उन पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट किया, ''पाकिस्तानी रडार बादलों को भेद नहीं सकते. यह सामरिक जानकारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भविष्य के हवाई हमलों की योजना बनाते समय महत्वपूर्ण होगा.''
लोकसभा चुनाव: वोट डालने के बाद बोले राहुल गांधी- प्यार की जीत होगी
यह भी देखें