पीएम मोदी 11 मार्च से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, जोरदार स्वागत की तैयारी, खेल महाकुंभ 2022 का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे जहां वो खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे कल यानी कि 10 मार्च को आ रहे हैं. वहीं, नतीजों के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे रहेंगे. दरअसल, 11 मार्च को पीएम मोदी करीब 10.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वो कोबा रीजन ऑफिस कमलम जाएंगे. प्रदेश कार्यालय कमलम में पार्टी की ओर से पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे जिसकी तैयारी में वो जुटे हैं.
बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी करीब डेढ़ से दो घंटे का समय कमलम में ही बिताएंगे और उसके बाद वो राजभवन के लिए निकलेंगे. दोपहर भर पीएम राजभवन से लेकर जीएमडीसी सेंटर अहमदाबाद तक सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. सरपंच सम्मेलन के बाद पीएम मोदी राजभवन लौटेंगे और जहां राजनीतिक बैठकें होंगी. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 12 मार्च को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे और उसके ठीक बाद वो राजभवन वापस लौट जाएंगे.
राजभवन से खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि, दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक राजनीतिक यात्राओं और सभाओं के लिए आरक्षण होगा समय. जिसके बाद शाम को पीएम मोदी अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में राजभवन से खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन करेंगे. खेल महाकुंभ कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें.