नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर आ रहे हैं. 1 अप्रैल को वो अपने तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचेंगे. भारत आने के बाद 2 अप्रैल को उनकी प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात होगी. अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा नेपाल के पीएम वाराणसी का दौरा भी करेंगे. बता दें कि जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ये देउबा की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी. 


पहले भी भारत आ चुके हैं देउबा
हालांकि ऐसा नहीं है कि शेर बहादुर देउबा पहली बार भारत आने वाले हैं, वो अपने पिछले कार्यकालों के दौरान भी भारत आ चुके हैं. देउबा पिछले चार कार्यकाल के दौरान भारत दौरे पर आए हैं. उनका आखिरी दौरा 2017 में हुआ था. वो पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्र बने हैं. बताया गया है कि मौजूदा दौरे में भारत और नेपाल के बीच कई क्षेत्रों को लेकर समझौते हो सकते हैं. साथ ही विकास और आर्थिक साझेदारी, व्यापार, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग, बिजली, केनेक्टिविटी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. 


पीएम मोदी का जताया था आभार
बता दें कि इससे पहले यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने को लेकर शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद दिया था. भारत ने ऑपरेशन गंगा के तहत अपने छात्रों के अलावा नेपाल के छात्रों को भी यूक्रेन से निकालने का काम किया, जिसे लेकर नेपाल सरकार ने भारत का आभार जताया. 


ये भी पढ़ें - 


BIMSTEC: एस जयशंकर 5 दिवसीय यात्रा पर विदेश रवाना, श्रीलंका में बिम्सटेक की बैठक में भी लेंगे हिस्सा


Russia Ukraine War: यूरोप की न्यूक्लियर शोध संस्था CERN का बड़ा फैसला, रूस और बेलारूस के साथ की सभी प्रोजेक्ट से पार्टनरशिप खत्म