नई दिल्ली: शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इस बजट में सरकार की ओर से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट भी बढ़ा दिया गया है. बता दें कि एसपीजी के पास ही प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. पहले एसपीजी का बजट 540 करोड़ रुपये था, जिसे बढ़ाकर अब 600 करोड़ रुपये कर दिया गया है.


पिछले साल भी एसपीजी के बजट को बढ़ाया गया था. साल 2018 तक एसपीजी का बजट 420 करोड़ रुपये था जिसे 2019 में बढ़ाकर 540 करोड़ रुपये कर दिया गया. बता दें कि हाल ही में गांधी परिवार से भी एसपीजी सुरक्षा को वापस लिया गया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी अगस्त में एसपीजी की सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. इसके बाद उन्हे जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई.


गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा ये कारण देकर हटा ली थी कि गांधी परिवार ने एसपीजी सुरक्षा मानदंडों का खुद ही लंबे समय से ख्याल नहीं रखा था. साथ ही हालिया सुरक्षा समीक्षा के दौरान इसकी जरूरत भी नहीं पायी गई. 1991 में राजीव गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे परिवार को ही एसपीजी की सुरक्षा दी गई थी.


आपको बता दें कि एसपीजी में पेशेवर और आधुनिक उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं. ग्रह मंत्रालय के अंतर्गत ये फोर्स आती है. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद ये निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री को विशेष सुरक्षा देनी चाहिए. इसके बाद एसपीजी का गठन किया गया.


ये भी पढ़ें-


Budget 2020 की 10 बड़ी बातें, जानें आम जनता और इकोनॉमी को क्या मिला


दिल्ली: शाहीन बाग गोलीकांड पर गरमाई सियासत, संजय सिंह बोले- हार के डर से चुनाव टालना चाहती है BJP