PM Modi Celebrate Diwali With Soldiers: जवानों के बीच दिवाली मनाने नौशेरा पहुंचे PM मोदी ने बढ़ाया जोश, कहा- पूरा देश आपके साथ
Diwali Celebrations: नौशेरा में जवानों से मोदी ने कहा कि मैं एक परिवार के सदस्य के तौर पर आया हूं और 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं लाया हूं.
PM Modi Diwali Celebrations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. वहां पर जवानों से पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक परिवार के सदस्य के तौर पर आया हूं और 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं लाया हूं. पीएम ने जवानों से कहा कि आप हमारे परिवार जैसे हैं और हर साल जवानों के बीच ही दिवाली मनाते आया हूं. उन्होंने कहा कि आपसे एक नई ऊर्जा लेकर जाऊंगा. पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेवा का सौभाग्य सबको नहीं मिलता है. उन्होंने जवानों से कहा कि मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं, आपके चेहरे के मजबूत भावों को देख रहा हूं कि आप संकल्पों से भरे हुए हैं और यह संकल्प और पराक्रम की भावनाएं मां भारती का जीता-जागता सुरक्षा कवच हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब नौशेरा की धरती पर उतरा तो एक अलग ही रोमांच से मेरा मन भर गया. उन्होंने कहा कि यहां का वर्तमान आप जैसे वीर जवानों की वीरता का जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि नौशेरा के शेरों ने हमेशा दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में नौशेरा की अहम भूमिका रही. पीएम मोदी ने कहा कि कितने ही वीरों ने नौशेरा की धरती पर अपने रक्त और पुरूषार्थ से वीरता की गाथा लिखी है.
उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में जो यहां के ब्रिगेड ने भूमिका निभाई वह देशवासियों को गौरवान्वित से भर देता है. पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यहां पर अशांति फैलाने के कई प्रयास किए गए, लेकिन हर बार आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि पांडवों ने भी कुछ समय यहां पर व्यतीत किया था. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश अपनी आजादी के 75वें पर्व मना रहा है. असंख्य बलिदान देकर आजादी हासिल की है. आजादी के अमृतकाल में हमारे सामने नए लक्ष्य और नई चुनौतियां है. ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में आज का भारत अपनी शक्तियों को लेकर सजग और अपने संसाधनों को लेकर भी.
इससे पहले, नौशेरा सेक्टर पहुंचे और वहां पर जवानों के साथ मुलाकात की. उन्होंने वहां पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली से बिना लाल बत्ती के पीएम मोदी का काफिला निकला था. वह बिना किसी विशेष सुरक्षा के निकले. पीएम मोदी की गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर भी रुकी थी. प्रधानमंत्री वहां के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा भी करेंगे.
उनके दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अलर्ट जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी के नौसेरा पहुंचने से पहले बुधवार को थलसेना प्रमुख जनरल नरवणे जम्मू पहुंचे. थलसेनाध्यक्ष ने जम्मू और राजौरी सेक्टर में एलओसी के फॉरवर्ड लोकेशन का एरियल-सर्वे किया और अग्रिम चौकी पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. खुद फील्ड कमांडर्स ने सेना प्रमुख को एलओसी के ताजा हालात की जानकारी दी. इसके अलावा जनरल नरवणे ने फॉरवर्ड लोकेशन पर तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की.
ऐसा नहीं कि पीएम मोदी पहली बार जम्मू कश्मीर में जवानों के साथ दीपावली पहली बार मना रहे हों. इससे पहले साल 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राजौरी जिले में तैनात जवानों के साथ दीपावली मनाई थी.
बता दें कि पीएम मोदी हर साल जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने के लिए देश की कुछ सीमाओं को चुनते हैं. इस दौरान जवानों से मिलकर पीएम मोदी उनके साथ वक्त बिताते हैं और उन्हें मिठाइयां खिलाते हैं. पीएम मोदी इससे पहले उत्तराखंड में भी जवानों के बीच दीपावली मना चुके हैं. इस बार वे नौसेरा में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मना रहे हैं. गौरतलब है कि एलओसी के इसी नौसेरा सेक्टर के करीब ही पूंछ सेक्टर में पिछले महीने दो बड़े एनकाउंटर हुए थे, जिनमें नौ (09) सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
ये भी पढ़ें: