जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख में चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा के दौरे पर जम्मू कश्मीर प्रदेश बीजेपी ने कहा है कि भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक वीर सैनिक कहा है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में भारतीय सेना ने चीन की हर साजिश को विफल कर दिया, गलवान घाटी में चीन ने नापाक इरादों पर पानी फेरा और इसके बाद पूरे दुनिया में भारतीय सेना की जयकार हुई.


रैना ने कहा कि पीएम ने चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर जाकर वहां तैनात जवानों का हौंसला अफ़ज़ाई की है. उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने दौरे से पाकिस्तान और चीन को यह संदेश दिया है कि भारतीय सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.


बीजेपी नेता ने कहा कि भारतीय सेना चीन और पाकिस्तान के हर दुःसाहस का जवाब देने और और हर साजिश से निपटने के लिए तैयार है. रैना ने कहा कि इस दौरे से यह संदेश भी गया कि कि अब चीन और पाकिस्तान की नाफ़रमानियों को सहन नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


नीमू पोस्ट पर PM मोदी की गरजना- 'गलवान में जवानों ने जो वीरता दिखाई, उससे पूरी दुनिया में संदेश गया'