नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पी के मिश्रा ने आज कोरोना के मुद्दे पर हाई लेवल समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों और मौजूदा हालात पर चर्चा हुई. मीटिंग में राज्य और जिला स्तर पर भी चर्चा हुई. इस मीटिंग में वैक्सीन के विकास और उसके वितरण पर भी बातचीत हुई.


मीटिंग में कैबिनेट सचिव, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल, प्रिंसिपल साइंटीफिक एडवाइजर समेत सम्बंधित इम्पॉवर्ड ग्रुप के चेयरमैन मौजूद रहे.


प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने प्रभावशीलता के लिए जिलों और राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ कोविड-19 के सभी पहलुओं की एक साक्ष्य आधारित तैयारी के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.


नीति आयोग के सदस्य ने इस बैठक में वैक्सीन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने दो मीटर की दूरी, मास्क और हाथ धोने के उपयोग को बनाए रखते हुए निरंतर सावधानी और रोकथाम की आवश्यकता पर जोर दिया. बुजुर्गों की देखभाल और भौतिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता और निवारक उपायों पर फिर से जोर दिया गया.


ये भी पढ़ें:


ड्रग्स एंगल में हो रही पूछताछ में NCB को दिए रिया ने बॉलीवुड से जुड़े कुछ नाम, सारा अली खान का नाम भी शामिल 

कोरोना महामारी के चलते दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा, इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज