RJD में शामिल होंगे रामा सिंह, लालू यादव के करीबी नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह पर साधा निशाना
आरजेडी में शामिल होने से पहले पूर्व सांसद रामा सिंह ने आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा रघुवंश को नीतीश अच्छे लग रहे. रामा सिंह ने कहा 29 अगस्त को आरजेडी में होंगे शामिल.
बिहार: RJD ज्वाइन करने से पहले ही पूर्व सांसद रामा सिंह ने लालू के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह पर हमला बोल दिया है. रामा सिंह ने कहा कि उन्हें आरजेडी से हरी झंडी मिल चुकी है और 29 अगस्त को वह पार्टी में शामिल हो जांएगे. रामा सिंह ने आरोप लगाया कि रघुवंश सिंह का क्या योगदान है राजद में मुझे भी पूरी जानकारी है.
उन्होंने कहा कि पार्टी किसी की जागीर नहीं है और ना ही किसी एक व्यक्ति से पार्टी नहीं चलती है. राजद में रह कर कभी रामविलास पासवान जी का विरोध किया तो महगठबंधन में रह कर नीतीश कुमार का. वे जब भी मुझसे चुनाव लड़े हार गए.
रामा सिंह ने आगे कहा कि अब रघुवंश जी को नीतीश कुमार अच्छे लग रहे है. उनकी नाराज़गी मुझसे क्यूं है मुझे नहीं पता. लेकिन वो मुझसे कभी आगे नहीं निकल पाए. इस बात की नाराज़गी हो सकती है. रघुवंश सिंह कितना फ़ायदा राजद को दिला पाएंगे पता नहीं. रघुवंश सिंह पार्टी में क्या करेंगे पता नहीं, लेकिन मुझे राजद से हरी झंडी मिल गई है.
रामा सिंह ने इस बात का खुलासा किया. मेरी बात राजद के बड़े नेताओ से हो चुकी है और 29 अगस्त को मैं राजद में शामिल हो जाऊंगा.
यह भी पढ़ें.
इस तारीख से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, जानें- कोरोना काल में सदन में कैसी होगी व्यवस्था?