(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai के Arthur Road जेल में कैदी ने की आत्महत्या, परिवार ने कहा- मामले की हो जांच
Suicide In Mumbai: मुंबई (Mumbai) के आर्थर रोड (Arthur Road) जेल में एक कैदी (Prisoner) ने की आत्महत्या (suicide) कर ली है. परिजनों ने कहा वह ऐसा नहीं कर सकता है मामले की हो जांच होनी चाहिए.
Prisoner Suicide In Mumbai: मुंबई (Mumbai) का सबसे सुरक्षित आर्थर रोड (Arthur Road) जेल माने जानेवाले जेल में आज सुबह एक क़ैदी (Prisoner) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. पुलिस सूत्रों ने बताया की क़ैदी का नाम मोहम्मद हामिद शेख़ है. पुलिस (Mumbai Police) सूत्रों ने बताया कि घटना आज सुबह की है. हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं हामिद के भाई आनवर शेख़ ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया की आज सुबह पुलिस वाले उनके घर पर आए और बताया की हामिद की तबियत ख़राब है. जिसके बाद हम यहां जेल आए तो पता चला की उसने आत्महत्या कर ली है.
हामिद के दोस्त ने बताया की हम चाहते हैं की जेल प्रशासन इस बात की जांच करें की आख़िर जेल के अंदर यह हादसा कैसे हो गया. हामिद के दूसरे भाई ज़ावेद शेख़ ने ABP से बातचीत में बताया की मुझे जेल के अंदर ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि मैंने देखा की भाई जिस बिस्तर पर सोते हैं उस कपड़े से फांसी लगाकर नहाने वाले जगह के पास लटका हुआ है. उसके गले पर कपड़े के निशान दिखाई दे रहा है.
ज़ावेद शेख़ ने बताया कि पुलिस वालों ने उसे नीचे उतारा. मृतक के भाई ने बताया कि वह थोड़ा डिप्रेशन में था और परेशान रहता था. उन्होंने कहा कि घर में पारिवारिक समस्या भी चल रही है पर वो आत्महत्या कर लेगा भरोसा नही होता. हामिद के भाई ने बताया की आज से डेढ़ महीने पहले हामिद को मोबाइल चोरी के आरोप में जेजे मार्ग पुलिस ने गिरफ़्तार किया था जिसके बाद से ही वो जेल में था. हामिद एक इमिटेशन ज्वेलरी की दुकान में काम करता था. इस मामले में जेल प्रशासन जांच में जुटी हुई है.
Railway यात्रियों को सिखाया जाएगा Train में चलने का 'शऊर', बोर्ड ने जारी किया आदेश
UP Election: Congress ने जारी की उम्मीदवारों की Second List, 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट