तिरूवनंतपुरम: केरल में बाढ़ से मची तबाही की वजह से राहत शिविरों में रह रहे पीड़ितों की मदद के लिए यहां सेंट्रल जेल के कैदी भी जुटे हुए हैं और वे उनके लिए रोटियां बना रहे हैं. 8 अगस्त से बाढ़ में अब तक 400 लोगों की जान गई है और सात लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. यहां पूजाप्पुरा की सेंट्रल जेल में कुछ सालों से कारोबारी उद्देश्यों से चपाती, सब्जी और चिकन करी जैसी कई खाद्य सामग्रियां ‘फ्रीडम’ नाम के ब्रांड से बेची जा रही हैं.
कम कीमत वाले पकवान शहर में कई काउंटरों पर बेचे जाते हैं.
जेल अधिकारियों के अनुसार, बीते सप्ताह बाढ़ पीड़ितों के लिए औसतन 40 से 50 हजार चपाती बनाई गईं. करीब 50 कैदियों की टीम अलग अलग शिफ्ट में दिन रात चपाती बनाने के काम में लगे हैं. चपाती और सब्जी के पैकेट जिले के अधिकारियों को सौंपे गए हैं. इन्हें राहत शिविरों में वितरित किया जाना है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘हमारे खाने के पैकेट मुख्य रूप से छतों और एकांत में बनी इमारतों में फंसे लोगों को हवाई मार्ग से पहुंचाने के लिए हैं.’’
इस तरह आप भी दे सकते हैं केरल में फंसे लोगों के लिए डोनेशन
केरल में बाढ़ से तबाही मची हुई है. अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ की वजह से करीब 10 लाख लोगों को अपना घर-बार छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. इन लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक और बॉलीवुड से लेकर आम लोगों तक हर कोई सामने आ रहा है. जहां बॉलीवुड सितारे इन लोगों के लिए लाखों-करोड़ों में डोनेट कर रहे हैं तो वहीं आम लोग भी अपने-अपने हिसाब से डोनेट कर रहे हैं. अगर आप भी केरल के लोगों की मदद करना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह उन्हें डोनेशन दे सकते हैं.
PAYTM- पेटीएम ने केरल के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. अगर आप चाहें तो इसके जरिए डोनेशन दे सकते हैं. ये सेवा शुरु होने के 48 घंटों में ही करीब 8 लाख लोगों ने 20 करोड़ डोनेट किया है. पेटीएम एप्लिकेशन ओपन करते ही आपको “Kerala Floods” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको ''Donate To'' का विकल्प दिखेगा. इसका मतलब है कि आप किसके लिए डोनेट करने चाहते हैं. यहां पेटीएम आपको केरल और कर्नाटक दोनों राज्यों में डोनेशन का ऑप्शन दे रहा है. इसके बाद आप ''Karnataka CM Relief Fund Natural Calamity 2018 (Kodagu)'' का ऑप्शन दिखेगा. इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना नाम और आप कितना अमाउंट डोनेट करना चाहते हैं ये भरना होगा.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: मलेरिया 131 तो डेंगू के 69 मामले आए सामने
पाकिस्तान जाने पर बोले सिद्धू- 'जरूरत पड़ने पर करारा जवाब देने को तैयार'
अटल की प्रार्थना सभा में बोले आडवाणी, ‘65 सालों तक उनसे दोस्ती मेरा सौभाग्य, उनसे बहुत कुछ सीखा’