मुंबईः जब से महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी है सरकार से जुड़े विवाद बार-बार सामने आ रहे हैं. कभी संजय राउत तो कभी राहुल गांधी तो कभी कोई अन्य नेता बयान लगातार बयान दे रहे हैं. इन नेताओं के बयान गठबंधन के लिए फजीहत पैदा कर रहा है. इस बार गठबंधन के लिए फजीहत बना है पृथ्वीराज चव्हाण का बयान.


कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2014 में भी बीजेपी को सरकार में आने से रोकने के लिए शिवसेना कांग्रेस के पास गठबंधन का प्रस्ताव लेकर आई थी. इस प्रस्ताव को कांग्रेस ने इंकार कर दिया था.


चव्हाण के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल


चव्हाण के इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद एबीपी न्यूज़ ने उनसे बात की. मामले को लेकर उन्होंने इस मामले में आगे कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. पृथ्वीराज चव्हाण मुंबई के बाहर कराड में है वहां से 22 जनवरी के बाद वापस लौटने की बात कह रहे हैं.


रविवार को दिए पृथ्वीराज चव्हाण के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में शिवसेना को घेरते हुए कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण का बयान हैरान करने वाला है और शिवसेना की हकीकत सामने आ गई है.


शिवसेना ने चव्हाण से पूछा सवाल


जब विवाद बढ़ा तो शिवसेना भी सामने आई और उसने पृथ्वीराज चव्हाण से पूछा कि कौन नेता प्रस्ताव लेकर गया था साफ करे. शिवसेना के नेताओं ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जोड़-तोड़ में यकीन नहीं करती.


अब इस मामले में पृथ्वीराज चव्हाण पूरी तरह से बैकफुट पर हैं और बात करने से इंकार कर रहे हैं. गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में हुए विधानसभा चुनावों में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी. चुनाव के बाद महीने भर चले लंबे ड्रामे के बाद शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रही थी.


दिल्ली चुनाव में मीम्स वॉर जारी, बीजेपी ने ‘ART’ और ‘ARTIST’ को लेकर केजरीवाल पर कसा तंज