मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनने में अभी और देरी होगी. आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में शरद पवार, अहमद पटेल, अजित पवार, बालासाहेब थोराट और जयराम रमेश सहित कई नेता मौजूद थे.इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पिछले 21 दिनों से महाराष्ट्र में जारी अस्थिर परिस्थिति को खत्म करने के लिए चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि ये चर्चा सकारात्मक हुई. अभी और चर्चा होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द स्थिर और लोकप्रिय सरकार बनेगी. सभी पहलुओं पर चर्चा हो रही है.


वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों (शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) के साथ आए बिना सरकार नहीं बन सकती. नवाब मलिक ने कहा, ''कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर ये फैसला किया है कि हमें महाराष्ट्र में वैकल्पिक सरकार जरूर देनी चाहिए. ये बिना एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के एक साथ आए संभव नहीं है. हम लोग सभी मुद्दों का समाधान निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम लोग जल्द से जल्द वैकल्पिक सरकार देंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब बात पूरी तरह तय हो जाएगी तब शिवसेना को शामिल किया जाएगा और एलान किया जाएगा.






अमित शाह ने कहा- असम के बाद देशभर में लागू होगा NRC


बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत है. एनसीपी के पास 54, शिवसेना के पास 56 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं. तीनों दल अगर साथ आते हैं तो संख्या के लिहाज से सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.


यह भी देखें