टीकाकरण अभियान में प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं दिखा रहे ज्यादा उत्साह, धीमी रफ्तार से वैक्सीनेशन पर हो रहा असर
देशभर में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. प्राइवेट हॉस्पिटल की वैक्सीनेशन में धीमी रफ्तार से अभियान प्रभावित हो रहा है. टीकाकरण अभियान में 70 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन की डोज सरकारी अस्पतालों में दी गई हैं.
![टीकाकरण अभियान में प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं दिखा रहे ज्यादा उत्साह, धीमी रफ्तार से वैक्सीनेशन पर हो रहा असर Private hospitals are not showing More enthusiasm in vaccination campaign, vaccination affected due to Slow speed टीकाकरण अभियान में प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं दिखा रहे ज्यादा उत्साह, धीमी रफ्तार से वैक्सीनेशन पर हो रहा असर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03152731/corona-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. हालांकि खबर ये है कि टीकाकरण अभियान के प्रति प्राइवेट अस्पताल उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. ऑफिशियल डेटा के अनुसार ये अस्पताल कोरोना वैक्सीन डोज के लिए डेली सेशंस के लगभग 10-15 फीसदी का ही शेड्यूल कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार इन्हें राउंड द क्लॉक सेशंस की अनुमति दे चुकी है.
शनिवार को टीकाकरण कंडेक्ट करने वाली 40,000 से अधिक साइटों में से केवल 5507 प्राइवेट अस्पतालों में थी. जबकि 34,510 सेशंस सरकारी अस्पतालों में थे, जिससे प्राइवेट सेक्टर में विस्तार की धीमी गति उजागर होती है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है और राज्यों से कहा है कि वे प्राइवेट अस्पतालों के साथ जिला स्तर पर इस मामले को उठाएं और उनकी दिक्कत के बारे जानें .एक अधिकारी के अनुसार, “हमने देखा है कि को-विन पोर्टल पर कई अस्पताल हैं जिन्होंने कुछ सेशन शेड्यूल किए और फिर बंद कर दिए. हमें यह जानने की जरूरत है कि ऐसा क्यों हो रहा है”
70 फीसदी से ज्यादा लोगों को सरकारी अस्पतालों में दी गई वैक्सीन की डोज 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 7.26 लाख से अधिक वैक्सीनेशन सेशंस कंडक्ट किए गए हैं. शनिवार शाम 7 बजे तक 4.36 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. फिलहाल सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के लगभग 50,000 अस्पतालों को ड्राइव में एनरोल्ड किया गया है. सरकारी अस्पतालों की 85 फीसदी से ज्यादा सेशंस कंडक्ट हुए हैं और लगभग 70 फीसदी लोगों को वैक्सीन की डोज दी है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 30 फीसदी से भी कम लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है.
यह भी पढ़ें
परमबीर सिंह की चिट्ठी पर अब सामने आया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय का बयान, कही ये बड़ी बात
IND vs ENG 5th T20: इंडिया ने 3-2 से जीती टी20 सीरीज, आखिरी मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)