सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए प्रिया दत्त ने ट्वीट कर कही ये बात
सचिन पायलट की उपमुख्यमंत्री पद से छुट्टी के बाद प्रिया दत्त ने ट्वीट कर कहा कि मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत बात है. उन्होंने मुश्किल समय में बहुत मेहनत से काम किया था.
नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री पद से सचिन पायलट को कांग्रेस ने हटा दिया है. इसको लेकर पार्टी के नेताओं ने अपनी-अपनी राय दी है. कांग्रेस नेता और अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने ट्वीट कर कहा है कि दुर्भाग्य है कि हमारी पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को खो दिया.
प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, ''एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी. सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहकर्मी थे और अच्छे दोस्त हैं. दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया. मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत बात है. उन्होंने मुश्किल समय में बहुत मेहनत से काम किया था.''
Another friend leaves the party both sachin and jyotirajya were colleagues & good friends unfortunately our party has lost 2 stalwart young leaders with great potential. I don't believe being ambitious is wrong. They have worked hard through the most difficult times.
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) July 14, 2020
इससे पहले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि पायलट ने इतने वर्षों तक पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चीजें अब भी सुलझ जाएंगी.
प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘सचिन पायलट मेरे मित्र हैं. इस तथ्य को कोई नकार नहीं सकता कि इतने वर्षों में उन्होंने पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है. उम्मीद करता हूं कि हालात संभाले जा सकते हैं. दुखद है कि बात यहां तक पहुंची.’’
गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के लिए पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है. पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है.
राजस्थान BJP अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'सचिन पायलट पार्टी में आएं तो स्वागत है'