नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री पद से सचिन पायलट को कांग्रेस ने हटा दिया है. इसको लेकर पार्टी के नेताओं ने अपनी-अपनी राय दी है. कांग्रेस नेता और अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने ट्वीट कर कहा है कि दुर्भाग्य है कि हमारी पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को खो दिया.
प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, ''एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी. सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहकर्मी थे और अच्छे दोस्त हैं. दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया. मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत बात है. उन्होंने मुश्किल समय में बहुत मेहनत से काम किया था.''
इससे पहले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि पायलट ने इतने वर्षों तक पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चीजें अब भी सुलझ जाएंगी.
प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘सचिन पायलट मेरे मित्र हैं. इस तथ्य को कोई नकार नहीं सकता कि इतने वर्षों में उन्होंने पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है. उम्मीद करता हूं कि हालात संभाले जा सकते हैं. दुखद है कि बात यहां तक पहुंची.’’
गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के लिए पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है. पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है.
राजस्थान BJP अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'सचिन पायलट पार्टी में आएं तो स्वागत है'