Congress On PM Modi: कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'इंडिया' गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर गुरुवार (14 सितंबर) को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को कहने दीजिए लेकिन लोग हमारे साथ हैं. 


कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "' पीएम मोदी कुछ भी कहने के लिए आजाद हैं, लेकिन उन्हें कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कि ध्यान देना चाहिए है. चीन टनल और गांव बना रहा है. इसपर पीएम मोदी को ध्यान देना चाहिए है. सनातन धर्म 3500 से चल रहा है. अगले 3,500 वर्षों तक भी जीवित रहेगा. इसके लिए किसी के समर्थन की आवश्यकता नहीं है.''


पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के  बीना में कहा, ‘''कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक आईएनडीआई (INDI) अलायंस बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. ’’


उन्होंने आगे कहा, ''इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन इन्होंने मुंबई में बैठक कर ‘घमंडिया गठबंधन’ की नीति और रणनीति तय कर ली है और साथ ही एक छुपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है. इनकी रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करना है.''






सनातन पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने सनातन धर्म पर डीएमके नेताओं के बयान को लेकर कहा, ''इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. इस आईएनडीआई अलायंस का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो. इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उन्हें तबाह कर दो. ’’


हाल ही में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. 


ये भी पढ़ें- '...अब तक पूरा खुलासा नहीं किया है', संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर बोले TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन