Priyanka Chaturvedi Slams PM Modi on Kashmiri Pandits Issue: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म पर इजराइली फिल्मकार नादव लापिड (Nadav Lapid) के विवादास्पद बयान से मचे घमासान के बीच कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को लेकर शिवसेना के ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने केंद्र की बीजेपी नीत नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) पर निशाना साधा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी घेरा है. चतुर्वेदी ने पूछा कि पिछली बार कब प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को प्राथमिकता दी थी?
उल्लेखनीय है कि कश्मीरी पंडितों को लेकर एक बार मुद्दा तब गरमा गया जब हाल में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म दिखाई गई और उस पर इजराइली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने यह कहते हुए कथित विवादित टिप्पणी की कि फिल्म प्रोपेगेंडा आधारित और अश्लील है. इसके बाद से फिल्म और कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर कई हस्तियों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.
क्या कहा प्रियंका चतुर्वेदी ने?
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा, ''पिछली बार कब गृह मंत्री कश्मीरी पंडितों से मिले थे और उनकी सुरक्षा चिंताओं के बारे में सुना था? पिछली बार कब प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को प्राथमिकता दी थी? पिछली बार किसी कैबिनेट मंत्री ने कब उनके लिए ठोस कदम उठाए थे?''
एक और ट्वीट में ठाकरे गुट की नेता ने लिखा, ''जब बजट की घोषणा की गई थी तब कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कोई पैकेज नहीं था. गृह राज्य मंत्री ने प्रश्नकाल में कश्मीरी पंडितों को प्रवासी मजदूर करार दिया था. उन्हें इस प्रकार बुलाया गया है. चाहे शिविर हों, मासिक राहत हो या कश्मीर में उनकी सुरक्षा, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.''
'द कश्मीर फाइल्स' पर आदित्य ठाकरे यह बोले?
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. आदित्य ठाकरे ने कहा, ''मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है लेकिन इतना है कि जो कश्मीरी वहां हैं, उनके बारे में क्या वाकई कोई कदम उठाया जा रहा है? कई कश्मीरी परेशान हैं, उनके लिए काम करना जरूरी है.''
पीएम मोदी ने की थी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सराहना
बता दें कि इसी वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सराहना करते हुए कांग्रेस समेत विरोधियों को घेरा था. पीएम ने कहा था कि इन दिनों कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है, जो लोग अक्सर अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है, तथ्यों के आधार पर कला के आधार पर उसका विश्लेषण करने के बजाय उसे दबाने की कोशिश की जा रही है.
फिल्म कश्मीर फाइल्स आने के बाद से कांग्रेस पार्टी भी इसे बीजेपी की ओर से प्रोपेगेंडा बताती रही है. कश्मीर में पिछले महीनों में हुई टारगेट किलिंग पर टिप्पणी करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी फिल्म की आलोचना की थी. उन्होंने फिल्म को उकसाने वाला करार दिया था.