Jack Dorsey Allegations: बीजेपी ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से भड़काया गया मामला बताया. इन दावों पर उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल खड़े किए हैं.
शिवसेना के उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि क्या ये पीएम और सरकार की शानदार विफलता नहीं है कि राहुल गांधी बिना किसी पद के ही तारों को खींच रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से जैक डॉर्सी के सनसनीखेज दावों को खारिज कर दिया था. इसके बाद विपक्ष और सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
बीजेपी नेता ने शेयर किया था राहुल गांधी का कार्टून
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट किया था. इस कार्टून में राहुल गांधी एक कठपुतली चलाने वाले के तौर पर दिखाए गए हैं. वहीं, जैक डॉर्सी को कठपुतली के तौर पर दिखाया गया है. जिसके डोर राहुल गांधी के हाथों में दिखाई गई है.
संबित पात्रा ने ये कार्टून पोस्ट करने के साथ लिखा कि अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं है, हम सभी जानते हैं कि डोर कौन खींच रहा है. ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने किसान आंदोलन से जुड़े मामलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कई सनसनीखेज दावे किए.
प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया जवाब
शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो सांसद नहीं हैं. वो मंत्री नहीं हैं. वो प्रधानमंत्री नहीं हैं. न विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष हैं. एक नागरिक है और इस ट्वीट के हिसाब से वो फिर भी डोर खींच रहे हैं. क्या ये पीएम और सरकार की विफलता नहीं है.'
जैक डॉर्सी ने केंद्र सरकार पर खड़े किए थे सवाल
ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डॉर्सी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर को उसके कर्मचारियों पर छापा मारने और ऑफिस को बंद करने की धमकी दी थी. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने कुछ लोगों के अकाउंट बंद करने का दबाव बनाया था.