'गोली मारने से लेकर चाकू मारने तक...', बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हथियार वाले बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी का वार
Pragya Thakur Controversial Statement: प्रज्ञा ठाकुर के 'हथियार रखने वाले' बयान पर बीजेपी घिरती हुई नजर आ रही है.
!['गोली मारने से लेकर चाकू मारने तक...', बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हथियार वाले बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी का वार Priyanka Chaturvedi tweet Goli Maro se Chaku Maro tak on On Pragya Thakur keep weapons statement 'गोली मारने से लेकर चाकू मारने तक...', बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हथियार वाले बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी का वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/3eb4cd27056486178b40a140c7bd8d6e1672065639101607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chaturvedi Attack On Pragya Thakur: भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 'हथियार रखने' वाला बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर बीजेपी घिरती हुई नजर आ रही है. विरोधियों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. शिवसेना नेता ने बीजेपी पर नफरत बांटने का आरोप लगाया है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान की खबर को पोस्ट किया है. खबर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "गोली मारो से चाकू मारो तक. बीजेपी नेताओं के लिए सिर्फ नफरत बांटो." उन्होंने अपने पोस्ट में ना किसी को टैग किया है और ना ही किसी का नाम लिखा है.
From Goli Maaro to Chaku maaro.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) December 26, 2022
Sirf Nafrat Baato for BJP leaders.https://t.co/RHdfs9Iruv
कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा
प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पीएम मोदी को घेरते हुए पूछा कि क्या पार्टी अध्यक्ष से सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहेंगे?
Dear Prime minister @narendramodi ji
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) December 26, 2022
Will you ask @JPNadda ji to take strong action against this Terror case accused MP from BJP ?
Or
Only Silence . https://t.co/Kz8pjOqpoH
इमरान प्रतापगढ़ी का हमला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, "एक बम ब्लास्ट की आरोपी जमानत पर रिहा भाजपाई सांसद जनता को चाकू तेज करने की सलाह दे रही हैं, देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी सुन रहे हैं या नहीं??? देश बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान से चलेगा या चाकू से चलेगा??"
एक बम ब्लास्ट की आरोपी ज़मानत पर रिहा भाजपाई सांसद जनता को चाकू तेज़ करने की सलाह दे रही हैं, देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी सुन रहे हैं या नहीं ???
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 26, 2022
देश बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान से चलेगा या चाकू से चलेगा ??
प्रज्ञा ठाकुर ने क्या कहा था?
पीटीआई के अनुसार, कर्नाटक के शिवमोगा में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लव जिहाद के खिलाफ हिंदुओं को अपने घरों में हथियार रखने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा, "हिंदुओं को अधिकार है कि वे अपनी मर्यादा पर प्रहार करने वालों को जवाब दें. अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियों को काटने के लिए चाकू का इस्तेमाल तो करो. पता नहीं कब क्या स्थिति आ जाए. आत्मरक्षा का अधिकार सबका है."
ये भी पढ़ें-वाजपेयी की समाधि पर राहुल गांधी की श्रद्धांजलि, आप इसको किस नजरिए से देखते हैं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)