Cash Scandal: प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए जज यशवंत वर्मा के मामले पर सवाल, कहा- 'अगर जनता न उठाती आवाज तो...'
Priyanka Chaturvedi: प्रियंका चतुर्वेदी ने दिल्ली HC के जज यशवंत वर्मा के बंगले से नकदी मिलने के मामले पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ये मामला केवल जनता के दबाव से सामने आया वरना इसे दबा दिया जाता.

Yashwant Verma Cash Scandal: दिल्ली हाई कोर्ट के जज न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के बंगले से भारी मात्रा में नकदी मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि ये मामला जनता के दबाव की वजह से सामने आया वरना इसे दबा दिया जाता. प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की और जजों की भूमिका पर सवाल उठाए.
प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिस तरीके से इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई वह बेहद गंभीर है. अगर जनता का दबाव न होता तो इस मामले को बिल्कुल दबा दिया जाता. चतुर्वेदी ने आगे कहा सुप्रीम कोर्ट को मजबूरन इस मामले की जांच शुरू करनी पड़ी और अगर ये दबा दिया जाता तो यह एक बड़ा सवाल होता.
प्रियंका चतुर्वेदी ने ज्यूडिशल रिफॉर्म की जरूरत पर उठाए सवाल
प्रियंका चतुर्वेदी ने ज्यूडिशल रिफॉर्म की जरूरत को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकारों को बनाने और गिराने में संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उसे लेकर आंखों पर पट्टी डाली जा रही है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कई विवादित जजमेंट की अनदेखी की जा रही है जो न्यायिक प्रणाली पर सवाल उठाता है.
चतुर्वेदी ने कहा कि यदि किसी आम नागरिक या राजनेता के घर से इतनी बड़ी राशि मिलती तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती. उन्हें जेल भेजा जाता और सीबीआई या आयकर विभाग की ओर से रेड डाली जाती. उन्होंने जजों से अपील की कि जब वे फैसले सुनाते हैं तो उन्हें देश के संविधान का ख्याल रखना चाहिए और सच्चाई को सामने लाना चाहिए.
सुशांत सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल
प्रियंका चतुर्वेदी ने सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मामले में पांच साल बाद आई क्लोजर रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया है और मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए गए हैं. इसके साथ ही चतुर्वेदी ने ईडी पर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया और कहा कि इस मामले में एक लड़की को जेल में डाल दिया गया था. प्रियंका चतुर्वेदी ने इस रिपोर्ट को लेकर मुंबई पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराने का समर्थन किया, लेकिन उनका कहना था कि इसमें कुछ गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
