सामने आयी प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी खबर और खुल गई सरकारी सिस्टम की पोल
बरेली के जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन आर विक्रम सिंह ने बताया कि जब वह यहां सालों से नहीं रह रही हैं तो उनका नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए था. उनके नाम होने की जांच कराई जाएगी.
बरेली: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा ने सत्रह साल पहले बरेली छोड़ दिया था, मगर नगर निकाय की मतदाता सूची में उनका नाम अभी भी शामिल है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बरेली में नहीं रहतीं. सालों से उनका मकान बंद पड़ा है. इसलिए बीएलओ से रिपोर्ट मांगी है. प्रियंका और उनकी मां का नाम मुंबई की मतदाता सूची में हैं, इसलिए यहां की सूची से उनके नाम हटाए जाएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन आर विक्रम सिंह ने बताया कि जब वह यहां सालों से नहीं रह रही हैं तो उनका नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए था. उनके नाम होने की जांच कराई जाएगी. प्रियंका चोपड़ा का मकान सिटी रेलवे स्टेशन के पास है जो बंद है. वे परिवार समेत मुंबई जा चुकी हैं. उनके पिता कर्नल डॉ अशोक चोपड़ा ने साल 2012 में जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इसकी जानकारी भी दे दी थी, मगर प्रियंका का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया.
यूपी निकाय चुनाव से पहले कुंवरपुर के रहने वाले एक शख्स ने निर्वाचन विभाग को पत्र भेजकर शिकायत की थी. शख्स ने शिकायत की कि वार्ड 56 की जूनियर हाईस्कूल जसौली की मतदाता सूची में 234 क्रमांक संख्या पर प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा का नाम दर्ज है.