(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: UP सरकार पर Priyanka Gandhi का बड़ा आरोप, बोलीं- मेरे बच्चों के Instagram हैक कर रहे और कोई काम नहीं है क्या
Uttar Pradesh Election: प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने का आरोप लगाया है.
UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार पर उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) को हैक करने का आरोप लगाया है. प्रियंका से समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर से लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों पर सवाल हुआ था, जिसपर उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी हैक कर रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि क्या सरकार के पास और कुछ काम नहीं है.
अखिलेश ने क्या आरोप लगाए हैं ?
अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर फोन टैपिंग का बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि आईएएस (IAS) मतलब इन्विज़िबल आफ्टर सरकार होता है. यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. अखिलेश ने इस दौरान दावा किया कि जहां जहां चुनाव होते हैं, वहां के नेताओं के फोन टैप किये जाते हैं.
प्रियंका कर चुकी हैं अखिलेश के आरोपों का समर्थन
अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोपों का कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इससे पहले भी समर्थन कर चुकी हैं. उन्होंने रविवार को कहा था कि काम करने की बजाय ये सरकार कमरे में बैठकर विपक्षी दलों के फोन को टैप कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को यह सरकार सता रही है. प्रियंका गांधी ने कहा था, "अखिलेश के केस की डिटेल नहीं पता मुझे, लेकिन यह पता है कि जहां चुनाव होते हैं, वहां केंद्र सरकार एजेंसियों के जरिए किसी न किसी को परेशान करती है. क्योंकि मेरे केस में भी इन लोगों ने किया है."
प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अभियान ‘‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’’ की वजह से प्रधानमंत्री को महिलाओं के लिए काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शक्ति के आगे प्रधानमंत्री झुक गए हैं और यह उत्तर प्रदेश की महिलाओं की जीत है.