SSC और रेलवे की परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी को लेकर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कही ये बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए.
नई दिल्ली: गिरती अर्थव्यवस्था और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर पहले से ही हमलावर है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने SSC और रेलवे की परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं. कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी. युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं. किसी का रिजल्ट अटका हुआ है तो किसी की परीक्षा. कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए.'
SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा।
कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार। युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।#speakupforSSCRaliwaystudents#SSCdeclareCGLresults — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2020
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी SSC और रेलवे की परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हुए उसे विश्वासघाती सरकार बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'विश्वासघाती मोदी सरकार. रेलवे NTPC/ग्रूप डी की नौकरी के लिए 2,50,00,000 बेरोज़गार छात्रों ने 1000,00,00,000 दे कर फ़ॉर्म भरे. 2 साल से केवल इंतज़ार. SSC(2018) की प्रक्रिया तो लगता है 3-4 साल चलेगी? सवालों का जवाब चाहिए, युवा को रोज़गार चाहिए.
यह भी पढ़ें-