Fact Check: प्रियंका गांधी की 2 साल पहले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, दावा साबित हुआ गलत
Fact Check OF Priyanka Gandhi Vadra Photo: इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की है और हैप्पी बर्थडे प्रियंका लिखा है.
![Fact Check: प्रियंका गांधी की 2 साल पहले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, दावा साबित हुआ गलत Priyanka Gandhi and Robert Vadra two years old photo went viral on social media with false claim Fact Check: प्रियंका गांधी की 2 साल पहले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, दावा साबित हुआ गलत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/631311ca3b38213121f656d42bc21228_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fact Check OF Priyanka Gandhi Vadra Photo: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बुधवार यानी 12 जनवरी को जन्मदिन था. इस मौके पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने ट्विटर पर प्रियंका के साथ की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा ने जो प्रियंका के साथ की तस्वीर शेयर की वो 2020 की थी, जो उन्होंने दो साल पहले 18 फरवरी 2020 को शादी की सालगिरह पर शेयर की थी.
इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की है और हैप्पी बर्थडे प्रियंका लिखा है. हालांकि, अब ये फोटो सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के तहत फैलाई जा रही है. प्रियंका-रॉबर्ट की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि देश में कोरोना के मामले इतने गंभीर हैं, जबकि ये लोग पार्टी का आयोजन कर रहे हैं और मास्क भी नहीं लगाया है. कई राजनीतिक पार्टियों के लोग इनकी इस फोटो को ऐसी ही फेक न्यूज के साथ शेयर कर रहे हैं.
हमने पड़ताल में पाया कि शेयर की हुई ये तस्वीर इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने साल 2020 में शादी की सालगिरह पर 18 फरवरी को शेयर की थी. इस तस्वीर को एक बार फिर से उन्होंने 2022 में प्रियंका के बर्थडे पर शेयर की है. इससे ये साफ है कि ये तस्वीर कोरोना महामारी के देश में दस्तक देने से पहले की है.
प्रियंका के जन्मदिन पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है, " आप मेरी हंसी, उत्साह, दया और शक्ति हैं. आप मुझे, बच्चे और आपके आस-पास के अन्य लोगों को हर दिन बेहतर तरीके से जीने का कारण देती हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आप हमेशा यूं ही मुस्कुराती और जगमगाती रहें."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)